• img-fluid

    ड्रग्स मामले में फॉलन गुलीवाला को कस्टम विभाग ने हिरासत में लिया

  • November 29, 2024

    मुंबई। बिग बॉस फेम और एक्टर एजाज खान (Bigg Boss fame-Ejaz Khan) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एजाज का विवादों से पुराना से पुराना नाता है। वो हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। एजाज के बाद अब उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला ड्रग्स मामले फंस गई हैं। कस्टम विभाग ने गुरुवार को एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को ड्रग्स मामले में कथित तौर पर हिरासत में लिया।

    कूरियर के जरिए ड्रग्स मंगवाने का आरोप
    गुलीवाला को गुरुवार को एजेंसी के अधिकारियों द्वारा जोगेश्वरी स्थित उनके घर पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया और विभिन्न ड्रग्स जब्त किए गए। ड्रग तस्करी मामले में उनका नाम सामने आया था, जहां 8 अक्टूबर को एजाज खान के चपरासी सूरज गौड़ को कूरियर के जरिए 100 ग्राम मेफेड्रोन या एमडीएमए मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ड्रग्स को अंधेरी स्थित एक ऑफिस में डिलीवर किया जाना था। ड्रग्स को अंधेरी में बी-207, ओबेरॉय चैंबर्स, वीरा देसाई इंडस्ट्रियल एस्टेट में पहुंचाया जाना था, जो एजाज का ऑफिस का पता था।



    एजाज ने किए कई पोस्ट
    एजाज खान ने गुरुवार को एक एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘दोस्तों, वही चाल वापस चली जा रही है मेरे और मेरे परिवार के साथ। इस बार पूरी फैमिली टारगेट है। अभी खुल कर नहीं कह सकता, लेकिन आप लोग समझदार हैं। आज पहली बार बहुत परेशान हूं और घबराहट हो रही है। खुद के लिए नहीं, बल्कि मेरे परिवार के लिए। मैं बहार हूं और मुझे पता चला है के जल्दी मुझे परेशान करने के लिए मेरी फैमिली को टारगेट करेंगे। या अल्लाह मदद फरमाइये। मुझे मेरी 1% फिक्र नहीं, लेकिन मेरे घर वालों की हिफाजत की दुआ करता हूं।’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan)


    हमेशा झूठे मामलों में फंसाया गया
    एजाज खान इसके अलावा एक और पोस्ट गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘क्या सच बोलना गुनाह है? अब मेरे बाद मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। प्रशासन क्या चाहता है? क्या वह किसी दबाव में है? मुझे सच बोलने की सजा नहीं मिली बल्कि हमेशा झूठे मामलों में फंसाया गया। अब मेरे परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है। मैंने हमेशा सच का साथ दिया है। अगर सच बोलने की यही सजा है तो क्या हमें हर बार अन्याय सहना होगा?’ फिलहाल इस पूरे मामले में जांच चल रही है।

    Share:

    फेंगल तूफान से तबाही का डर! तेज हवाएं और भारी बारिश का अलर्ट

    Fri Nov 29 , 2024
    नई दिल्ली: दिसंबर की शुरुआत होन में दो दिन बाकी है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, जल्द ही देश के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी (Harsh Winter) दस्तक देने वाली है. इधर साइक्लोन फेंगल (Cyclone Fengal) के असर से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है. साईक्लोन फेंगल के असर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved