व्‍यापार

आपके परिवार के लिए बेस्ट और आपके बजट में है ये कॉम्पैक्ट एसयूवी

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर लोग अपने खुद का वाहन खरीद रहे हैं। ताकि वो लोगों से दूरी बनाएं रख सकें. अगर आप भी खुद वाहन खरीदना चाहते हैं, लेकिन अब समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन-सी गाड़ी आपके लिए अच्छी होगी। तो आज हम आपको जून में सबसे ज्यादा बिकने और पसंद किए जाने वाले वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Maruti Vitara Brezza –

मारुति ब्रेजा की कीमत 7.34 लाख से 11.15 लाख रुपये के बीच है. ये कार लॉकडाउन में भी खूब पसंद की गई है। सिर्फ जून में कंपनी ने 4542 कारें बेची है। Vitara Brezza Facelift मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 17.03 किलोमीटर का माइलेज देती है। जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इसका माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी दी गई है, जिसकी वजह से इसका माइलेज मैनुअल मॉडल से ज्यादा है।

Hyundai Venue –

Hyundai Venue जनवरी से मई तक सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर कॉन्पैक्ट सेडान रही है। करीब 44 फीसद ग्राहक Venue के वो लोग हैं जिन्होंने हुंडई का एडवांस्ड Kappa 1.0 लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन खरीदा है। इसके साथ ही इसमें 15,000 से ज्यादा यूनिट्स Kappa 1.0 लीटर T-GDi इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन बेची गई हैं। सबसे खास बात 30,000 से ज्यादा ग्राहक Venue वेरिएंट्स के साथ ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी को पसंद कर रहे हैं। Hyundai Venue की शुरुआती कीमत 6.70 लाख रुपये है, जो कि 11.49 लाख रुपए तक है।

Tata Nexon-

यह देश की सबसे पॉपुलर और सबसे सुरक्षित सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकप्ल में मौजूद है और इसमें मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.95 लाख रुपए से है, जो कि 12.59 लाख रुपए तक है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोना के कारण रद्द हो सकता है भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आगामी इंग्लैंड दौरा

Tue Jul 21 , 2020
लंदन। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आगामी इंग्लैंड दौरा रद्द हो सकता है। भारतीय महिला टीम को इस साल जून में इंग्लैंड का दौरा करना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण दौरे को सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट […]