कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारियों में लगी हुई है। इस दौरान कंगना ने फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें एवं वीडियोज भी फैंस के साथ साझा की है। वहीं अब कंगना की इस फिल्म में मेकर्स ने अवॉर्ड विनर मशहूर फ्रेंच डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी तेत्सुओ नगाता को टीम में शामिल किया है। इसकी जानकारी खुद कंगना ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। कंगना ने आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की टीम के साथ तीन तस्वीरें शेयर कीं हैं । इन तस्वीरों में कंगना तेत्सुओ नगाता और टीम के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- ‘धाकड़ के लिए हमारे पास लीजेंड फ्रेंच डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी तेत्सुओ नगाता हैं। उनका एकेडमी अवॉर्ड विनिंग काम ‘ला विए इन रोज’ पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा है। उनके साथ इंटरनेशनल एक्शन क्रू भी है। राजी घई को उम्मीद है कि वर्ल्ड क्लास स्पाई थ्रिलर बना देंगे।’
फिल्म में नगाता की एंट्री होने से कंगना और टीम के अन्य सदस्य काफी उत्साहित हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना एक्शन अवतार में नजर आयेंगी। फिल्म ‘धाकड़’ इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। इस फिल्म के अलावा कंगना फिल्म ‘थलाईवी’ और ‘तेजस’ में भी नजर आएगी।
अभिनेत्री सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का आज जन्मदिन है। इस मौके पर सुष्मिता सेन ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर की हैं ,जिनमे वह अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों […]
मुंबई: आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में ब्रेक लेने के अनाउंसमेंट से अपने फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने अपनी एक्टिंग से ब्रेक लिया है. आमिर को ‘चैंपियंस’ नाम की एक फिल्म में एक किरदार निभाना था, लेकिन उन्होंने इसे करने से अब मना कर दिया. इस फिल्म को आमिर खुद प्रोड्यूस भी […]
डेस्क। एक्ट्रेस रवीना टंडन अक्सर इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग चैलेंज एक्सेप्ट करती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी दोस्त और अभिनेत्री नीलम कोठारी के साथ ऐसा ही एक चैंलज को पूरा किया। रवीना ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में रवीना 90 के दशक की एक्सेसरीज दिखाती नजर आ रही […]
नई दिल्ली । श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ज्यादातर ग्लैमरस अवतार में नजर आती हैं. लेकिन हाल ही में पलक का ऐसा लुक सामने आ गया कि फैंस उन्हें देखते ही रह गए. पलक तिवारी की इन लेटेस्ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया (social media) पर तहलका मचा दिया है. पहना […]