
नई दिल्ली। साउथ की मशहूर अभिनेत्री वीजे चित्रा कामराज (VJ Chitra Kamaraj) का महज 28 साल की उम्र मे निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है। उनकी हाल ही में चेन्नई के एक मशहूर बिजनेसमैन हेमंत रवि से सगाई हुई थी।
चित्रा कामराज (Chitra Kamaraj) का शव चेन्नई के नसरपेट में एक होटल में लटका मिला, माना जा रहा है कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वे रात करीब 2:30 बजे शूटिंग खत्म कर होटल लौटी थीं। वो होटल में अपने मंगेतर के साथ रह रही थीं। पुलिस को दिए बयान में हेमंत ने बताया कि होटल आने के बाद चित्रा ने कहा कि वो नहाने जा रही हैं, लेकिन वो काफी देर तक बाहर ही नहीं आईं। हेमंत के दरवाजा खटखटाने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो उन्होंने होटल के स्टाफ को बताया और डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया। दरवाजा खोलने पर वीजे चित्रा का शव सीलिंग से लटका मिला. चित्रा पांडियन स्टोर्स के सीरियल में अपने किरदार के लिए जानी जाती थीं। रिपोर्ट्स के मानें तो कहा जा रहा है कि चित्रा डिप्रेशन में थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved