नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Vermilion) पर पटना के मशहूर शिक्षक खान सर (Khan sir) का एक बयान वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से हम सुधरने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन यह संभव नहीं है। 500-100 आतंकवादी को मारने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने पाकिस्तान की पूरी आबादी को आतंकवादी कह दिया। खान सर ने कहा कि पाकिस्तान में 24 करोड़ आतंकवादी रहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी गलतफहमी है कि हम पाकिस्तान से आतंकवादी को खत्म कर देंगे। एक भी पाकिस्तानी जिंदा है तो वह आतंकवादी ही है। इस गलतफहमी से खुद को निकाल लीजिए कि पाकिस्तान में कोई अच्छा आदमी भी रहता है।’
कुत्ते से की थी पाकिस्तान की तुलना
इससे पहले एक पॉडकास्ट के दौरान पाकिस्तान के नक्शे की तुलना कुत्ते से की थी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि भारत का पड़ोसी कुत्ते से भी गया गुजरा। कुत्ता फिर भी वफादार होता है, लेकिन पाकिस्तान नहीं। राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने चीन और पाकिस्तान से भारत के संबंधों को लेकर भी बोला था।
खान सर से उनके एक पुराने वीडियो के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के नक्शे की तुलना कुत्ते से की थी। खान सर ने कहा कि दोनों एक ही जैसे दिखते हैं। कुत्ता फिर भी वफादार है, लेकिन पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। खान सर ने यह भी कहा कि यह कुत्ते की बेइज्जती है, क्योंकि वह एक वफादार जानवर होता है। पाकिस्तान ऐसा देश है जहां मलाला पर इसलिए हमले हुए क्योंकि उसने पढ़ाई करने के लिए कहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved