img-fluid

सुभाष घई की ‘ऐतराज 2’ का फैंस को इंतजार, सीक्वल में नजर आएंगी तापसी पन्नू?

  • February 19, 2025

    मुंबई। पिछले साल नवंबर में सिनेमा जगत के जाने-माने निर्माता-निर्देशक सुभाष घई (Subhash Ghai) ने अपनी एक 20 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म (Superhit Film) के सीक्वल का ऐलान किया था, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी और इसका नमा ‘ऐतराज’ (‘Objection’) था, जिसका अब सीक्वल बनने जा रहा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा (Akshay Kumar, Priyanka Chopra) और करीना कपूर खान नजर आए थे. लेकिन इसके सीक्वल में नजर आने वाली स्टार कास्ट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

    इसी बीच फिल्म के सीक्वल से जुड़ी एक खबर ने हर किसी का ध्यान खींच रही है और वो ये है कि ‘ऐतराज 2’ के लिए मेकर्स ने तापसी पन्नू को अप्रोच किया है. पिछले साल नवंबर में सीक्वल का ऐलान करते हुए प्रोड्यूसर सुभाष घई ने कहा था कि वे 3 साल की मेहनत के बाद एक नई कहानी के साथ ‘ऐतराज 2’ बनाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पुरानी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के किरदार की तारीफ भी की थी. ये फिल्म महिला-केंद्रित होगी, जिसमें एक दमदार कहानी दिखाई जाएगी.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by SG (@subhashghai1)



    क्या सीक्वल में दिखेंगी तापसी पन्नू?
    सूत्रों के मुताबिक, तापसी ने अभी फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन उन्हें कहानी पसंद आई है. फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘हमें पता चला है कि तापसी को ‘ऐतराज 2′ की स्क्रिप्ट सुनाई गई है, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से या प्रोडक्शन टीम की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ये सिर्फ अटकलें हैं, लेकिन अगर वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनती हैं, तो ये देखना काफी एक्साइटिंग होगा’. तापसी पन्नू हमेशा से अपने सशक्त महिला किरदारों के लिए जानी जाती हैं.

    फिल्म में पीजी ने निभाया था निगेटिव किरदार
    ऐसे में अगर वे इस फिल्म को हां करती हैं तो इसको लेकर दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ जाएगी. साल 2004 में आई ‘ऐतराज’ में प्रियंका चोपड़ा ने एक बोल्ड और निगेटिव किरदार निभाया था. उस दौर में जब फिल्मों में महिलाओं को सिर्फ आदर्श पत्नी या गर्लफ्रेंड के तौर पर दिखाया जाता था, तब प्रियंका ने एक एंबिशियस और चालाक महिला का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था. ये उनके करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक थी, जिसको आज भी पसंद किया जाता है.

    अब फैंस कर रहे ‘ऐतराज 2’ का इंतजार
    सुभाष घई ने सीक्वल की घोषणा करते हुए प्रियंका की तारीफ करते हुए लिखा था, ‘प्रियंका चोपड़ा ने एक बोल्ड और खूबसूरत किरदार निभाया, जिसे कोई और करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. यही कारण है कि आज भी लोग उनकी परफॉर्मेंस को नहीं भूल सके हैं. अब मुक्टा आर्ट्स तीन साल की मेहनत के बाद ‘ऐतराज 2′ के साथ तैयार है. बस थोड़ा इंतजार करें और देखें’. घई के इस बयान से साफ है कि वे इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और सही लीड एक्ट्रेस की तलाश में हैं.

    Share:

    हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, झारखंड में गुटखा और पान मसाले पर बैन, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

    Wed Feb 19 , 2025
    रांची । झारखंड (Jharkhand) में तंबाकू (Tobacco) या निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाले (Gutkha and Pan Masala) को पूरी तरह बैन (Ban) कर दिया गया है। राज्य सरकार ने इनके उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक यह रोक फिलहाल एक साल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved