img-fluid

सलमान खान-तमन्ना भाटिया की कैमिट्री देख हैरान हुए फैंस, बोले- अब तो कर लो फिल्म ….

November 16, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Dabang salman khan) इस समय कतर की राजधानी दोहा में अपने दा-बंग रीलोडेड टूर पर हैं। एक्टर के इस टूर में उनके साथ बॉलीवुड सितारे तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडिज़, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल (Tamannaah Bhatia, Jacqueline Fernandez, Sunil Grover, Manish Paul) जैसे सितारे शामिल हैं। अब क़तर के दोहा में एक्टर्स की शानदार परफॉरमेंस वीडियोज वायरल हो रही हैं। खासकर सलमान खान और तमन्ना भाटिया के साथ में डांस परफॉरमेंस ऑडियंस को पसंद आ रही हैं। तमन्ना ने सलमान और कैटरीना कैफ पर फिल्माए गाने ‘दिल दिया गल्लां’ पर भी परफॉर्म किया जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को जोया यानी अ=कैटरीना कैफ की याद आ गई।

सलमान और तमन्ना की केमिस्ट्री
दोहा में अपनी परफॉरमेंस के दौरान सलमान ने अपने सुपरहिट गानों पर परफॉर्म कर महफ़िल ही लूट ली। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में सलमान को अपनी फिल्मों के गाने जैसे ‘ओ ओ जाने जाना’, ‘स्वैग से स्वागत’, ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘कभी तू छलिया लगता है’, ‘जीने के हैं चार दिन’ पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है। सलमान को ऐसे डांस करते देख ऑडियंस भी उनके साथ झूम उठी।



छा गए सलमान और उनकी टीम

वहीं जैकलीन फर्नांडिज ने भी अपने पॉपुलर गानों पर परफ़ॉर्मेंस दी और शो की कई तस्वीरें तथा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए। सलमान ने खुद भी रिहर्सल का एक बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पूरी टीम नजर आ रही है। सलमान खान के दोहा टूर के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

फिल्म में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान आने वाले दिनों में फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर इन दिनों बिग बॉस 19 की शूटिंग कर रहे हैं। बिग बॉस के फिनाले को एक महीने सभी कम का समय बचा है। बिग बॉस के बाद एक्टर अपना पूरा समय अपनों आने वाली फिल्मों को देने वाले हैं।

Share:

  • Bigg Boss 19: फैमिली वीक में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल के घर से आ रहे हैं ये घरवाले

    Sun Nov 16 , 2025
    मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में जल्द फैमिली वीक (family week) शुरू होने वाला है। हर सीजन ये परिवार के सदस्यों का आने वाला हफ्ता शो की TRP और ऑडियंस के लिए बेहद खास होता है। इस हफ्ते से घर में बचे हुए कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने और उनके गेम को आगे बढ़ाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved