img-fluid

फराह ने सुनाया किस्सा, हेलीकॉप्टर को रिक्शा की तरह इस्तेमाल कर रहे थे बोनी कपूर

January 29, 2025

मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) अपने व्लॉग को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में बोनी कपूर और उनकी बेटी खुशी कपूर (Boney Kapoor and Khushi Kapoor) से बात की। इस दौरान फराह खान ने बोनी कपूर की बेटी खुशी को अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की एक फिल्म का किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म के एक गाने के शूट के दौरान बोनी कपूर हेलीकॉप्टर को रिक्शा और डंजो डिलीवरी ऐप की तरह इस्तेमाल कर रहे थे।



हेलीकॉप्टर को रिक्शा की तरह इस्तेमाल कर रहे थे बोनी
फराह खान जिस फिल्म की बात कर रही थीं उस फल्म का नाम था पुकार। इस फिल्म के गाने किस्मत से तुम के लिए कास्ट और क्रू अलास्का पहुंचे थे। यहां बोनी कपूर हेलीकॉप्टर को रिक्शा की तरह इस्तेमाल कर रहे थे। फराह ने खुशी को बताया कि उस शूट लोकेशन पर केवल हेलीकॉप्टर से जाया जा सकता था। फराह ने बाताया कि बोनी ने करीब 10 हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया था। फराह ने खुशी से कहा, “तो आपके पिता हेलीकॉप्टर को रिक्शा की तरह इस्तेमाल कर रहे थे।”

अलास्का में बनवाया बटर चिकन
फराह ने आगे बताया कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने उस वक्त भारतीय खाना खाने की इच्छा जाहिर की। उस वक्त बोनी ने कहीं से एक भारतीय कुक ढूंढा। फराह ने बताया, हम अलास्का के किसी कोने में थे, जो उत्तरी ध्रुव की तरह है और बोनी ने बटर चिकन, नान, बिरयानी, पनीर और दाल मखनी का इंतजाम किया। मैं कह रही थी कि क्या हो रहा है। उन्हें कुछ भारतीय कुक मिले, उन्हें वहां हर चीज दी गई। चॉपर का डंजो डिलीवरी की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था।”

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म पुकार साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है। फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं। यह एक एक्शन, रोमांल, ड्रामा फिल्म है।

Share:

  • राहुल के आरोप पर केजरीवाल का पलटवार, बोले- हेराल्ड केस में क्‍यों नहीं हुई गिरफ्तारी, वाड्रा को क्लीन चिट कैसे?

    Wed Jan 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में जारी चुनावी सरगर्मी के बीच बीते लोकसभा चुनावों में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने एकदूसरे पर जोरदार हमले किए। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को सीधे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निशाने पर लेते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved