img-fluid

अगले चुनाव में किसान दिखाएंगे अपनी ताकत – ‘परिवर्तन संदेश रैली’ में बोले अखिलेश

December 07, 2021


मेरठ । मेरठ (Meruth) में आयोजित परिवर्तन संदेश रैली (‘Parivartan Sandesh Rally’) में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नया नारा देते हुए कहा कि अगले चुनाव (Next election) में किसान दिखाएंगे अपनी ताकत (Farmers will show their strength) ।


इस मौके पर रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो किसानों की सम्मान निधि योजना 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दी जाएगी। उन्होंने गन्ने का मूल्य बढ़ाने का भी आश्वासन दिया। इस रैली में पहली बार समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल एक साथ मंच पर आए। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और जयंत चौधरी दोनों नेता एक ही हेलिकॉप्टर से मेरठ के दबथुआ पहुंचे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख चौधरी जयन्त सिंह ने रैली में बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “डबल इंजन की सरकार का देखा आपने क्या हाल है, बिजनौर में विधायक ने नारियल फोड़ा, सड़क टूट गई।” इसके साथ ही उन्होंने रैली में कहा कि “आज इसी मंच से वो गठबंधन का ऐलान करते हैं। यह डबल इंजन की सरकार आएगी और प्रदेश को नए आयाम तक ले जाएगी।” चौधरी जयन्त सिंह ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक साथ किसानों पर वार हुआ, किसानों का अपमान हुआ, लेकिन भाजपा के किसी भी नेता की एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं हुई।

परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा, “भाजपा में कुछ नेता जब शामिल हुए तब घोड़े थे, और अब खच्चर बना दिया गए । योगी औरंगजेब पर बात शुरू करते हैं और अंत में पलायन पर आ जाते हैं। पेपर दिला नहीं पाते.. मजबूर होकर नौजवान दूसरे प्रदेश जाकर नौकरी ढूंढते हैं, योगी जी को ये पलायन नहीं दिखता । ” जयंत चौधरी ने कहा, ‘जब हमारी सरकार बनेगी तो सबसे पहले मेरठ में किसानों के लिए एक स्मारक हम बनाएंगे, जिससे शहीद किसानों की कुर्बानी याद रखी जाए।

Share:

  • 12 सांसदों के निलंबन वापसी की मांग को लेकर विपक्षी दल अनशन पर बैठेंगे

    Tue Dec 7 , 2021
    नई दिल्ली। विपक्षी दलों (Opposition parties) ने मंगलवार को केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने नियम को तोड़ते हुए किया हमारे 12 सदस्यों का निलंबन (Suspension of 12 MPs) वापस नहीं लिया (Withdrawal) तो, विपक्षी दल निलंबित सांसदों के साथ अनशन पर बैठेंगे (Will sit on hunger strike) । राज्यसभा में जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved