img-fluid

FBI ने पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को किया अरेस्ट? इंटरनेट पर मच गया हड़कंप, जानें क्या है मामला…

July 21, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump)  ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. ट्रंप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक AI-जनरेटेड वीडियो (AI-generated videos)  शेयर किया, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) को FBI एजेंट्स द्वारा ओवल ऑफिस में गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में ओबामा के हाथ को बांधकर उन्हें ट्रंप के कदमों में झुका हुआ दिखाया गया है.


AI-जेनरेटेड वीडियो में देखा गया कि ओवल ऑफिस में एक सीट पर राष्ट्रपति ट्रंप बैठे हैं, और दूसरी सीट पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं. वीडियो में ट्रंप को मुस्कुराते दिखाया गया है, और इतने में ही कुछ एफबीआई एजेंट्स आते हैं और ओबामा का हाथ पीछे करके बांध देते हैं. उन्हें ट्रंप के कदमों में झुका दिया जाता है, और इसके बाद उन्हें जेल में डाल दिया जाता है. ट्रंप ने इस वीडियो को “कोई भी कानून के ऊपर नहीं है” कैप्शन के साथ शेयर किया है.

जेल में ऑरेंज यूनिफॉर्म में ओबामा, सोशल मीडिया पर विरोध
वीडियो के आखिर में ओबामा को जेल की ऑरेंज यूनिफॉर्म में दिखाया गया है, जैसे वे किसी कैदी की तरह जेल में खड़े हों. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ लोगों ने इसे “उकसाने वाला” बताया, जबकि कुछ ने आरोप लगाया कि यह वीडियो लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है, खासकर Epstein फाइल्स से, जिसमें ट्रंप पर Jeffrey Epstein के साथ संबंधों के आरोप हैं.

2016 के चुनाव में ओबामा पर धोखाधड़ी के आरोप
कुछ दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने 2016 के चुनाव में ओबामा पर चुनावी धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. अब इस वीडियो के जरिए ट्रंप ने एक बार फिर ओबामा पर सीधा हमला बोला है. ट्रंप ने इनके अलावा एक क्रिएटिव इमेज शेयर किया है जिसमें पूर्व ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन के नेताओं को दिखाया गया है, जिसमें उन्हों पूछा, “सामन्था पावर ने इतना सारा पैसा कैसे कमाया???”

अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गैबार्ड ने आरोप लगाया था कि, “राष्ट्रपति ओबामा और उनकी लीडरशिप टीम में ऐसे लोग थे, जो 2016 में अमेरिकी जनता के फैसले को स्वीकार नहीं कर पाए जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को चुना – और इसलिए उन्होंने देशद्रोही साजिश को रची… ताकि एक लंबे समय तक चलने वाला तख्तापलट उस बैठे राष्ट्रपति के खिलाफ शुरू किया जा सके.”

Share:

  • SME segment की दो कंपनियां ला रही हैं IPO, जानिए प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल्स

    Mon Jul 21 , 2025
    नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट (Primary Market) में आज 2 कंपनियों के आईपीओ (IPO ) खुलने जा रहे हैं। ये दो कंपनियां (Two companies) एसएमई सेगमेंट (SME segment) की है। आइए प्राइस बैंड, साइज और जीएमपी सहित सभी डिटेल्स जानते हैं … 1- Swastika Castal IPO स्वास्तिका कंपनी के आईपीओ का साइज 14.07 करोड़ रुपये है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved