img-fluid

नीले ड्रम का खौफ : मेरठ हत्याकांड के बाद अलीगढ़ में सहमे लोग, बिक्री में भारी गिरावट

March 31, 2025

अलीगढ़. मेरठ (Meerut) में हुए एक दिल दहला देने वाले सौरभ (Saurabh) हत्याकांड के बाद अब अलीगढ़ (Aligarh) समेत कई इलाकों में ‘नीले ड्रम’ (blue drum) को लेकर डर का माहौल बन गया है. मेरठ में मुस्कान नामक महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर शव को काटकर ड्रम में डाल दिया था और ऊपर से सीमेंट भर दिया था. जब इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ तो लोग स्तब्ध रह गए.


सोशल मीडिया पर ‘नीले ड्रम’ का डर
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर नीले ड्रम को लेकर तरह-तरह की रील्स और मीम्स बनाए जाने लगे. अब लोग इसे हंसी और डर, दोनों के प्रतीक के रूप में देखने लगे हैं. अलीगढ़ में स्थित रसलगंज मार्केट, जो कि नीले ड्रमों की खरीद-फरोख्त के लिए प्रसिद्ध है. वहां अब इनकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. लोग नीले ड्रम को खरीदने से परहेज कर रहे हैं, क्योंकि समाज में इसे लेकर एक अलग तरह का खौफ पैदा हो गया है.

बाजार में मंदी, दुकानदार परेशान
ड्रम विक्रेता शाहनवाज का कहना है कि पहले महीने में 40 से 50 ड्रम बिकते थे. लेकिन अब यह संख्या घटकर 15-20 रह गई है. उन्होंने बताया कि जब कोई ग्राहक ड्रम खरीदने आता है, तो लोग मजाक उड़ाते हैं कि कहीं मेरठ जैसा कांड करने के लिए तो नहीं ले जा रहे हो? इस तरह के तानों की वजह से भी ग्राहक नीले ड्रम से बच रहे हैं. शाहनवाज ने यह भी कहा कि जब लोग ड्रम लेकर जा रहे होते हैं, तो उनके घरवालों और आसपास के लोग डरने लगते हैं.

ड्रम विक्रेता मोहम्मद नदीम ने कहा, हमारा यह कारोबार 20-25 साल पुराना है. लेकिन इस घटना के बाद बिक्री में भारी गिरावट आई है. लोग नीले ड्रम खरीदने में डर महसूस कर रहे हैं, जबकि अन्य रंगों के ड्रमों की बिक्री जारी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और खबरों ने जनता के मन में डर बैठा दिया है.

पुरुष समाज में खौफ, बाजार सूने
स्थानीय दुकानदार राजकुमार का कहना है कि जिस मुद्दे पर आवाज उठानी चाहिए, उस पर मीम और रील्स बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, जिस भाई के लिए हमें लड़ना चाहिए, आज लोग उसके दर्द को लेकर मजाक बना रहे हैं. यह कहां तक सही है? अब ड्रम को लेकर इतना खौफ हो गया है कि बिक्री बंद हो गई है. बाजार खाली पड़े हैं और दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

स्थानीय दुकानदार वैभव ने बताया कि पहले जहां हर दिन बड़ी संख्या में ड्रम बिकते थे, अब बाजार में कोई खरीदार नहीं आ रहा. उन्होंने कहा, मेरठ कांड के बाद पुरुष समाज डरा हुआ है. पहले काफी सेल होती थी, लेकिन अब ड्रम लेने कोई नहीं आ रहा. पूरा बाजार खाली पड़ा हुआ है.

ग्राहकों की बदलती मानसिकता
स्थानीय निवासी वसीम अहमद ने बताया कि इस घटना के बाद दुकानदारों ने अब नीले ड्रम को दुकान के बाहर रखना भी बंद कर दिया है. उन्होंने कहा, लोग मजाक का पात्र बनने से बचने के लिए अब ड्रम खरीदने के बाद चुपचाप रिक्शे के जरिए घर भिजवा रहे हैं. जब कोई ड्रम लेकर आता है तो मोहल्ले वाले उसे देखकर हंसते हैं, जिससे लोग शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. फिलहाल, अलीगढ़ में नीले ड्रम की बिक्री में गिरावट जारी है और दुकानदार इससे प्रभावित हैं.

Share:

  • यूपी में डकैती, हत्याएं और माफिया पर शिकंजा: 8 साल में 85 फीसदी की कमी, 142 अरब की अवैध संपत्ति जब्त

    Mon Mar 31 , 2025
    नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में बीते 8 सालों में योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) की सरकार (Government)में प्रदेश में कानून व्यवस्था(Law and order) बेहतर हुई है। यूपी सरकार (UP Government)की ओर से जघन्य अपराध से जुड़ी रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 से अब तक यूपी में डकैती, लूट, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved