
पानीपत। हरियाणा(Hariyana) के पानीपत शहर(Panipat) से अपहरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक निजी स्कूल की महिला टीचर (private school female teacher) अपने 17 साल के एक स्टूडेंट (17 year old student) को बहकावे में लेकर लापता(Missing) हो गई है. पानीपत की देशराज कॉलोनी के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली ये टीचर तलाकशुदा (teacher divorced) है और अपने मायके में ही रह रही थी.
छात्र के पिता ने जिला पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया है कि उसका बेटा हर रोज की तरह 29 मई को भी दोपहर 2 बजे लेडी टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने गया था लेकिन उसके बाद लौट कर नहीं आया. टीचर के घरवालों ने पहले तो इस पर कई घंटे तक कुछ नहीं कहा, फिर टीचर के पिता ने बेटी के गायब होने की जानकारी दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved