img-fluid

Festival : छठ पूजा कब है, जानें नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अघ्र्य का मुहूर्त

October 12, 2025

नई दिल्ली. कार्तिक माह (Kartik month) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर सप्तमी तक चार दिनों तक मनाया जाने वाला पर्व छठ (Chhath) इस बार 25 अक्टूबर से शुरू होगा, और यह 28 अक्टूबर को समाप्त होगा. देवी छठी मैया (Chhathi Maiya) सूर्य देव की बहन और शक्ति स्वरूपा हैं. मान्यता है कि छठी मैया की पूजा करने से परिवार की रक्षा, स्वास्थ्य, सफलता और लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है. यह ब्रह्मा जी की मानस पुत्री या प्रकृति का छठा अंश मानी जाती हैं. जानते हैं छठ पूजा 2025 की पूजा विधि और बाकी जानकारी डिटेल में

नहाए- खाए
नहाए- खाए छठ पूजा का पहला दिन होता है. छठ पूजा के पहले दिन घर, नदी या तालाब में स्नान किया जाता है. इस बार नहाए-खाए 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा. नहाए -खाए के दिन सूर्योदय, सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 42 मिनट पर होगा.


खरना छठ पूजा का दूसरा दिन होता है. इस बार खरना शनिवार 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा. सूर्योदय 6 बजकर 29 मिनट और सूर्यास्त 5 बजकर 41 मिनट पर होगा. बता दें कि छठ के दूसरे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. दिनभर बिना जल और अन्न के रहने के बाद, शाम को सूर्यास्त के समय गुड़ और चावल की खीर या पूड़ी का प्रसाद खाया जाता है. इसी के साथ 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत होती है.

षष्ठी- संध्या अर्घ्य
षष्ठी या छठ पूजा का तीसरा दिन छठ पूजा का मुख्य दिन है. इस दिन व्रती नदी या तालाब के किनारे घाट पर इकट्ठा होते हैं. शाम के समय सूर्यास्त होते ही व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और छठी मैया की पूजा करते हैं. इस दिन बांस की टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना और अन्य पारंपरिक प्रसाद सजाए जाते हैं. बता दें कि इस बार षष्ठी सोमवार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्योदय 6 बजकर 30 मिनट और सूर्यास्त 5 बजकर 40 मिनट पर होगा.

उषा अर्घ्य और पारण
यह छठ पूजा का अंतिम दिन होता है, इस दिन व्रती सूर्योदय से पहले घाट पर पहुंचते हैं और उगते हुए सूर्य को दूसरा और अंतिम अर्घ्य देते हैं. इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारण किया जाता है. इस बार उषा अर्घ्य और पारण मंगलवार 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा. सूर्योदय 6 बजकर 30 मिनट और सूर्यास्त 5 बजकर 39 मिनट पर होगा.

Share:

  • Filmfare Awards: कौन बना बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, किस फिल्म ने मारी बाजी? जानिए लिस्ट

    Sun Oct 12 , 2025
    मुंबई। फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) हर साल भारतीय सिनेमा जगत के हुनर को सराहता है। इस साल गुजरात में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें एक्टिंग से लेकर म्यूजिक और डायरेक्शन (Music, Direction) से लेकर कॉस्ट्यूम तक के क्षेत्र में लोगों को सम्मानित किया गया। अहमदाबाद के EKA अरीना में आयोजित हुए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved