
टेक्सास । अमेरिका (America) के टेक्सास में हैलोवीन की पार्टी (Halloween Party ) में भीषण गोलीबारी (Fierce Firing ) होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और नौ अन्य लोग घायल हुए हैं. घटना टेक्सास के पूर्वी हिस्से की है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है।
[relpos]
टेक्सास के टेक्सारकाना की पुलिस ने कहा कि संदिग्ध बंदूकधारी की पहचान 21 साल के केउन्टे मकलॉरी के तौर पर हुई है. वह टेक्सारकाना का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मकलॉरी के खिलाफ हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार यानी कि आज उस पर अतिरिक्त आरोप लगने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved