देश

हरियाणा के इन 14 जिलों में पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध, छठ पर्व पर कर पाएंगे इस्तेमाल


चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) National Capital Region के अंतर्गत आने वाले अपने 14 जिलों (14 Districts) में पटाखों firecrackers की बिक्री और इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध (Complete Ban) लगा दिया। राज्य में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल को लेकर जारी एक सरकारी आदेश के मुताबिक, ‘‘भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक और सोनीपत में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।’’


यह आदेश राज्य के उन सभी शहरों में भी लागू होगा, जहां पिछले साल नवंबर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा था। सरकारी आदेश के मुताबिक, जिन शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक सामान्य श्रेणी में रहा था, वहां केवल ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान की गयी है। दीपावली और गुरु नानक जयंती पर रात आठ बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति होगी। छठ पर्व के दौरान सुबह छह बजे से आठ बजे के बीच पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति होगी।

वहीं, उल्‍लेखनीय है कि क्रिसमस और नव वर्ष के लिए 24 दिसंबर को रात 11.55 बजे से 25 दिसंबर को 12.30 बजे तक जबकि 31 दिसंबर को रात 11.55 बजे से एक जनवरी को 12.30 बजे तक आतिशबाजी की अनुमति होगी। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऐसे शहरों की अलग से सूची जारी करेगा, जहां पटाखों के इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है। शादी और अन्य प्रकार के समारोहों में भी ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान की गयी है।

Share:

Next Post

PM MODI जलवायु सम्मेलन में भाग लेने के लिये ग्लास्गो पहुंचे

Mon Nov 1 , 2021
ग्लास्गो (ब्रिटेन) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जलवायु परिवर्तन (Climate Conference) पर संयुक्त राष्ट्र के महासम्मेलन-सीओपी26 (United Nations General Conference-COP26) में भाग लेने के लिये ग्लास्गो (Glasgow) पहुंच गये हैं। मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि वह सीओपी26 में भाग लेने के लिये ग्लास्गो पहुंच गये हैं, जहां वह जलवायु परिवर्तन […]