
मुंबई । फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को शिवसेना में शामिल हो गई। मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, मुंबई नगर निगम की महापौर किशोरी पेडणेकर सहित कई शिवसेना नेता उपस्थित थे।
उर्मिला मातोंडकर ने वर्ष 2019 में उत्तर मुंबई संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में भाजपा के गोपाल शेट्टी ने उर्मिला मातोंडकर को भारी रिकार्ड मतों से पराजित किया था। चुनाव में पराजित होने के बाद उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में खुद को असहज महसूस कर रही थीं। इसी वजह से आज उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हुई है। कोरोना की वजह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर सादगी से हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे ने उर्मिला की कलाई पर शिवबंधन बांधकर उन्हें शिवसेना में प्रवेश दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved