img-fluid

फिल्म समीक्षा: न हंसाती है…. न डराती है प्रभास की राजा साब

January 10, 2026

फिल्म समीक्षा… लोहड़ी, संक्रांति और पोंगल के मौके पर रिलीज हुई प्रभास की फिल्म द राजा साब एक ऐसी हॉरर-कॉमेडी-फैंटेसी है, जिसका हॉरर डराता नहीं, कॉमेडी हंसाती नहीं, एक्शन रोमांचित नहीं करता और गाने गुनगुनाने का मन नहीं करता। बड़े बजट वीएफएक्स के बावजूद तेलुगू और हिन्दी में बनी राजा साब प्रजा से दूर-दूर ही लगती है। 3 घंटे 10 मिनट की इस फिल्म का क्लाइमैक्स ही आधा घंटा चलता है ! फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, जरीना वहाब, बोमन ईरानी आदि और जादू-टोना, भूत-भभूत, पिशाच सब है, लेकिन कहानी ऐसी कि इस राजा साब से प्रजा खुश नहीं लगती!

प्रभास पहली बार इस तरह के कॉमेडी जॉनर में नजर आए हैं। प्रभास ने अपना पुराना डार्लिंग वाला मजेदार, कॉमिक और स्वैगी अंदाज लाने की कोशिश की है। पहला हाफ उनके कॉमिक टाइमिंग, डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस से धक जाता है, लेकिन पुरानी फार्मूला फिल्मों का अंदाज बढिय़ा वीएफएक्स के बावजूद फिल्म में वह जान नहीं डाल पाया, जिसकी अपेक्षा थी। फिल्म के सेट्स (खासकर हवेली और पैलेस) दुनिया के सबसे बड़े इनडोर सेट्स में से एक हैं। कलर्स, लाइटिंग और कुछ सीक्वेंस हॉलीवुड लेवल के लगते हैं। भूत/एक्सॉर्सिस्ट वाला संजय दत्त का किरदार सरप्राइज है।


  • उनका और प्रभास का फेस-ऑफ, इंटरवल ब्लॉक और कुछ हॉस्पिटल-क्लाइमैक्स सीन सबसे मजबूत हिस्से हैं, लेकिन कमजोर स्क्रीनप्ले और टोनल इम्बैलेंस फिल्म में नजऱ आता है। हॉरर + कॉमेडी + रोमांस + इमोशन भी क्लिक नहीं करता। कहानी में लॉजिक की कमी, कई सीन तो बेमानी और सिली लगते हैं। दूसरा हाफ ड्रैग करता है, कई जगह बोरिंग हो जाता है। प्रभास के फ्लर्टिंग सीन या दोस्तों के साथ मस्ती वाले जोक्स इतने पुराने और फोस्र्ड हैं कि थिएटर में हंसी के बजाय सिर्फ सन्नाटा या हलकी मुस्कान आती है। डायरेक्शन पुरानी टेम्पलेट वाला लगता है। कहानी में डेप्थ नहीं, सब कुछ प्रभास के स्टार पावर पर टिका है, लेकिन प्रभास की एंट्री सुस्त है, प्रभावहीन! प्रभास तेलुगू फिल्म वाले अंदाज में हैं। भूत-प्रेत या सुपरनैचुरल इफेक्ट्स वाले कई सीन इतने सस्ते और कार्टूनी लगते हैं कि डर की जगह हंसी छूट जाती है। टालनीय फिल्म है राजा साब!
    -डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी

    Share:

  • इंदौर के रालामंडल हादसे में जान गंवाने वालों का कल हुआ अंतिम संस्कार

    Sat Jan 10 , 2026
    लापरवाह दोनों डम्पर चालक को जेल भेजेंगे इंदौर। रालामंडल में कल सुबह सडक़ पर खड़े दो डंपरों के कारण बड़ा हादसा हो गया था और तीन जानें चली गई थीं। कल तीनों का अंतिम संस्कार हुआ। इस हादसे के जिम्मेदार दोनों डंपरों के चालकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों पर क्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved