बड़ी खबर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

वाराणसी। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने शनिवार शाम काशीपुराधिपति के स्वर्णिम दरबार (Kashipuradhipati Golden Court) में हाजिरी लगाई। दरबार में वैदिक मंत्रोच्चार (Vedic chanting) के बीच केन्द्रीय मंत्री ने विधि विधान से पूजन अर्चन (ritualistic worship) किया। दर्शन पूजन के बाद केन्द्रीय मंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम का भी अवलोकन किया।


इसके पहले केन्द्रीय मंत्री ने काशी नाटकोट्टई नगर क्षत्रम में दर्शन पूजन के बाद यहां से तमिल भाषी लोगों के साथ पैदल ही गलियों से होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचीं। काशी नाटकोट्टई नगर क्षत्रम में पिछले दो शताब्दी से बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना और आरती की परंपरा निभाई जा रही है।

केन्द्रीय मंत्री काशी प्रवास में रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ‘आर्किटेक्चर एंड अदर हेरिटेज फॉर्म्स इन आईकेएस’ (इंडियन नॉलेज सिस्टम) पर आधारित सेमिनार में शामिल होंगी। फिर, विश्वविद्यालय में एक अन्य कार्यक्रम में छात्रों के साथ बातचीत करेंगी। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ‘काशी तमिल संगम’ के तहत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। तमिलनाडु के चार लोग जिन्होंने तेनकासी ‘जिले के काशी विश्वनाथर मंदिर’ की 30 से अधिक वर्षों तक सेवा की, वे भी 3 और 4 दिसंबर को वाराणसी में ‘काशी-तमिल संगम’ में वित्त मंत्री के साथ जुड़ेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रविवार का राशिफल

Sun Dec 4 , 2022
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.43, सूर्यास्त 05.24, ऋतु – शीत   अगहन शुक्ल पक्ष एकादशी/द्वादशी, रविवार, 04 दिसम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]