
प्रयागराज। प्रयागराज (Prayagraj) के करछना (Karchana) में हुई हिंसा (Violence) के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस हिंसा मामले में करीब 600 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। प्रयागराज के करछना में हुई हिंसा में पुलिस ने अब तक पचास लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस का (Police) कहना है कि हिंसा साजिश के तहत की गई। उपद्रवी हिंसा के लिए साथ में लाठी, डंडे, पत्थर और बोतलों में पेट्रोल भरकर लाए थे।
उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 15 टीमें लगी हैं। उपद्रवियों पर NSA लगाया जाएगा। कल की हिंसा में जो गाड़िया जलाई गई हैं, जो संपत्ति का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई उपद्रवियों से होगी।
खबर है कि रछना के ईसौटा गांव में भी तनाव है। इस गांव के देवी शंकर को अप्रैल में जलाकर मार डाला गया था, जिसमें नौ लोग अरेस्ट हुए थे, जिनमें आठ ठाकुर थे और एक तेली था। देवी शंकर के घर में तीन बच्चे और देवी शंकर के बूढ़े मां-बाप हैं। देवी शंकर के घरवालों का कहना है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
उनको दो बिसंवा जमीन मुआवजे में मिली है, जो ठाकुर आबादी के बीच है। घर वाले आवास, पेंशन, बच्चों को शिक्षा और पांच लाख रुपये की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। देवी शंकर के भांजे नागेंद्र का कहना है कि सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, इसलिए चन्द्रशेखर आजाद को बुलाया था। चंद्रशेखर आजाद को जब पुलिस ने कल प्रयागराज में रोक दिया तो ये देवी शंकर के मां बाप और बच्चों को लेकर आजाद से मिलने प्रयागराज जा रहे थे लेकिन सड़क पर हिंसा हो गई। गांव में जगह-जगह आजाद के झंडे लगे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved