
भोपाल। राजगढ़ में देर रात डीजे बजाने और पुलिस को हेकड़ी दिखाने वाले पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के कथित भतीजे उदयराज सिंह सिसौदिया पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना का वीडियो वायरल होने पर मंत्री को खुद सफाई देने आना पड़ा । मंत्री ने खुद का भतीजा मानने से इंकार कर दिया। हालांकि इसके बाद आरोपी के मंत्री के साथ वाले फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस के साथ उदयरात ने गालीगलौज तक की। उसने कहा कि ‘टीआई कौन है यहां का, बता दो उसे पंचायत मंत्री का भतीजा बैठा हैं यहां, जो करना है कर लो। हम ही शासन हैं..हम ही प्रशासन हैं। पुलिस से यह बदतमीजी खुद को कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा बताने वाले युवक ने की है। पुलिस रात दो बजे शादी में डीजे बंद कराने पहुंची थी। इस पर युवक पुलिस से भिड़ गया। हालांकि उदयराज के मंत्री सिसौदिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ के फोटो वायरल हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved