
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों में से एक करोलबाग (Karol Bagh) के गफ्फार मार्केट (Gaffar Market) में आग लग गई है। दिल्ली फायर सर्विसेज ने जानकारी दी है कि गफ्फार मार्केट में आग लगने की घटना के बाद दमकल की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। दिल्ली फायर सर्विस के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
करोलबाग के गफ्फार मार्केट में आग (Fire) लगने के कारणों के बारे में अब तक पता नहीं लग पाया है। जानकारी के मुताबिक, ये आग सोमवार को दोपहर में लगी है। हादसे में किसी जनहानि या किसी के घायल होने की भी खबर सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने के हादसे के दौरान कोई अंदर नहीं फंसा था। हादसे को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved