
डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) में बड़ा हादसा सामने आया है. कराची शहर (Karachi City) में स्थित एक शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में भीषण आग (Massive Fire) लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह हादसा शुक्रवार को हुआ, जब मॉल के अंदर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. आग इतनी भयानक थी कि अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद प्रशासन और राहत एजेंसियों ने तुरंत बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया.
अधिकारियों के मुताबिक, आग कराची के एमए जिन्ना रोड इलाके में स्थित गुल प्लाजा में लगी. जैसे ही मॉल में आग की लपटें उठीं, लोगों में हलचल मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. आग की लपटें तेजी से फैलती चली गईं और कुछ ही देर में पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयानक थी कि काले धुएं के घने गुबार आसमान में उठते दिखाई दिए, जिन्हें कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था.
घटनास्थल से सामने आए वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. बहुमंजिला इमारत के कई हिस्से आग की लपटों में घिर गए थे, जिससे राहत कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो गया. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved