
इंदौर। तेज गर्मी के चलते शहर में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कल 8 स्थानों पर आग लगने की घटना हुई। बाल विनय मंदिर स्कूल(Bal vinay mandir school) परिसर में आग लगने की घटना हुई, कुछ जगह ट्रांसफार्मरों(transfarmer) में भी आग लगी। वहीं कस्तूरबाग्राम(kasturbagram) में बांस के झाड़ों में फिर आग लगी। मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर स्कूल परिसर की झाडिय़ों में आग लग गई और देखते ही देखते एक बड़े हिस्से को चपेट में लिया। वहीं कस्तूरबाग्राम क्षेत्र में बांस के झाड़ों में फिर आग लग गई। पोलोग्राउंड विद्युत केंद्र (pologround)के पास एक गुमटी में भी आग लगने की घटना हुई। कोठारी मार्केट और टॉवर चौराहे(Tower square) पर डीपी में आग लगने की घटना हुई। क्रिश्चियन कॉलेज(christian college)के पास भी एक विद्युत डीपी जल गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved