
दिल्ली से झांसी जा रही ट्रेन में हादसा
नई दिल्ली। दिल्ली (delhi) से झांसी (jhansi) जा रही ताज एक्सप्रेस (taj express) के एसी कोच (ac coach) में आग लगने से यात्रियों (passengers) में अफरातफरी मच गई। समय पर आग बुझाने के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
घटना आज सुबह लगभग 9 बजे उस समय हुई, जब ट्रेन दिल्ली (delhi) से झांसी (jhansi) के लिए रवाना हुई, तभी इसके एसी कोच (ac coach) में आग लग गई जिससे यात्रियों (passengers) के बीच चीख-पुकार मच गई। एसी कोच में आग लगते ही ट्रेन को रोक दिया गया। एसी कोच में सवार बदहवास यात्रियों (passengers) ने उतरकर अपनी जान बचाई। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved