img-fluid

दुकान में घुसते ही फायरिंग, 2 मिनट में 2 करोड़ लूटकर फुर्र हो गए बदमाश

May 26, 2022


मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि दिनदहाड़े भीड़ भरी जगहों पर भी वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. बुधवार शाम एक ज्वैलरी शॉप में 2 करोड़ की डकैती हुई. बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सिर्फ 2 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया.

यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. CCTV कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि शाम 5 बजकर 32 मिनट पर 8 बदमाश दुकान में दाखिल हुए. दुकान में घुसते ही वो फायरिंग करने लगे. मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और लोग डरकर एक जगह पर बैठ गए.


बदमाशों ने दुकान मालिक के 2 बेटों को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस का कहना है कि करीब 55 लाख रुपये की डकैती हुई. वहीं दुकानदार का कहना है कि करीब 1 किलो सोने के गहने और 60-70 किलो चांदी व कैश सहित करीब 1 करोड़ (कुल मिलाकर 2 करोड़) की लूट हुई है.

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देखकर अपराधियों को पहचानने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की कंपनियों को राहत देने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को किया रद्द

    Thu May 26 , 2022
    नयी दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सहारा समूह की कंपनियों (Sahara Group Companies) को राहत देते हुए (Giving Relief) जांच के दायरे से बाहर रखने (Keep Out of Scrutiny) के दिल्ली काईकोर्ट के आदेश (Delhi High Court Order) को गुरुवार को रद्द कर दिया (Quashes) । जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved