img-fluid

यूनिवर्सिटी के विधि विभाग में पहले परीक्षा, फिर विरोध

March 13, 2023

आज दोपहर में एबीवीपी कार्यकर्ता होंगे एकजुट, कुलपति व विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग पर प्रदर्शन

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) की कार्यशैली को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। यूडीटी( यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट) के विधि विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना राका के विरोध से शुरू हुआ हंगामा अब कुलपति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। आज सुबह ला फस्र्ट ईयर के छात्रों की परीक्षा शुरू हुई इसके बाद दोपहर में एबीवीपी के कार्यकर्ता एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।


उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार की बैठक आज भोपाल में बुलाई है। आगामी सत्र और कॉलेजों में नई शिक्षा नीति को लेकर होने वाली इस बैठक में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रेणु जैन ओर रजिस्टर भी शामिल होंगे। दो दिन पहले मुख्यमंत्री , उच्च शिक्षा मंत्री को एबीवीपी के छात्रों ने विधि विभाग की ओर से शिकायत पहुंचाई थी। बैठक में इंदौर का मुद्दा पर भी चर्चा होना तय है। इधर सोमवार सुबह 8.30 बजे लॉ फस्र्ट ईयर के विधि विभाग में 60 छात्रों की परीक्षा शुरू हुई जो 11.30 बजे तक चलेगी। विधि विभाग के नए प्रभारी ने बताया कि परीक्षा सुचारू चल रही है। शुरुआती प्रदर्शन में एक सप्ताह पहले पहले छात्र परीक्षा का बहिष्कार भी कर रहे थे, लेकिन परीक्षा के पहले सभी छात्रों को एबीवीपी की ओर से परीक्षा में शामिल होने पर सहमति बन गई थी।

समिति मिलेगी छात्रों से

कुलपति डॉ रेणु जैन (Vice Chancellor Dr. Renu Jain) विभाग के छात्रों के विरोध को देखते हुए जाच समिति बनाई है। समिति के सदस्य आज छात्रों से मुलाकात करेंगे और शिकायतों को सुनेंगे, वहीं एबीवीपी के छात्रों ने दोपहर में फिर से प्रदर्शन का ऐलान भी कर दिया है, यानी सुबह परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र कुलपति और विभागाध्यक्ष को हटाने के लिए समिति के सामने प्रदर्शन करेंगे।

Share:

  • अखिलेश यादव पर टला CBI का संकट, सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मुलायम परिवार को दी बड़ी राहत

    Mon Mar 13 , 2023
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ी राहत दी है. अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की आय से अधिक संपत्ति मामले में आगे सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने मना किया है. सुप्रीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved