img-fluid

पहले सीएम ममता बनर्जी से भेंट, फिर अमित शाह की रैली से दूरी; दिलीप घोष को लेकर अटकलें तेज

June 02, 2025

नई दिल्‍ली । भाजपा(BJP) के सीनियर नेता दिलीप घोष(Senior leader Dilip Ghosh) रविवार को कोलकाता(Kolkata) में पार्टी की संगठनात्मक बैठक(Organizational meeting) से दूर रहे, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) भी मौजूद थे। एक सप्ताह से भी कम समय में यह दूसरी बार था, जब पूर्व सांसद और भाजपा की बंगाई इकाई के पूर्व अध्यक्ष किसी शीर्ष भाजपा नेता के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए। इससे पहले 29 मई को उत्तरी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भी वह उपस्थित नहीं थे।

दिलीप घोष ने पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। भाजपा के कई नेताओं ने उन पर टीएमसी प्रमुख बनर्जी से नजदीकी बढ़ाने और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया था। हालांकि, घोष ने कहा था कि उन्हें पूजा स्थल पर जाने का पूरा अधिकार है। कोई भी भाजपा के वफादार के रूप में उनकी ईमानदारी और साख पर सवाल नहीं उठा सकता। हालांकि, विवाद नहीं थमा और बाद में घोष को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया।


क्या दिलीप घोष को नहीं मिला निमंत्रण

दिलीप घोष ने शनिवार को कहा था, ‘मुझे 1 जून को अमित जी के कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ लोग ऐसे हैं जो हमेशा पार्टी के दिग्गजों के साथ देखे जाते हैं। जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था, तो मैं अमित जी जैसे नेताओं के साथ उनके कार्यक्रमों में जाता था। अब मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ काम करना पसंद करूंगा।’ घोष ने 29 मई को मोदी की जनसभा से पहले भी इसी तरह कहा था कि उन्हें राज्य भाजपा नेतृत्व ने आमंत्रित नहीं किया है। घोष पत्नी रिंकू मजूमदार के साथ रविवार को अपनी ससुराल गए।

पत्रकारों से बात करते हुए घोष ने कहा, ‘मुझे हर बैठक में आमंत्रित करना अनिवार्य या आवश्यक नहीं है। हो सकता है कि मुझे कुछ बैठकों में आमंत्रित किया जाए और कुछ में नहीं।’ पार्टी के प्रमुख कार्यक्रमों में घोष की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने जवाब दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘दिलीप दा एक वरिष्ठ नेता हैं। मैं वास्तव में उनकी अनुपस्थिति पर टिप्पणी नहीं कर सकता।’

Share:

  • नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में डी गुकेश ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराया, हताशा में टेबल पर मुक्का मारते दिखे

    Mon Jun 2 , 2025
    स्टावेंजर. विश्व चैंपियन (World Champion) डोमाराजू गुकेश (Domaraju Gukesh) ने नॉर्वे चेस 2025 टूर्नामेंट (Norway Chess Tournament) के छठे दौर में पूर्व वर्ल्ड नंबर वन (former world number-1) मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को अपने करियर में पहली बार क्लासिकल टाइम कंट्रोल में हराकर शानदार जीत हासिल की. सफेद मोहरों से खेलते हुए भारत के इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved