
गुरुग्राम: एक बार फिर खाकी वर्दी (Khaki Uniform) शर्मसार हुई है. दरअसल, गुरुग्राम (Gurugram) में तैनात एक कांस्टेबल (Constable) पर आरोप है कि उसने एक महिला (Women) से सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील (Obscene) बातें कीं. महिला की शिकायत पर आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे तत्काल सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी कांस्टेबल ने महिला की गाड़ी नंबर से उसकी पर्सनल डिटेल निकाली और फिर उसे मैसेज करना शुरू कर दिया.
यही नहीं, उसने महिला से अश्लील बातें भी कीं. पीड़िता महिला ने इस पूरे मामले को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी आपबीती लोगों को सुनाई. जिसके बाद यह मामला तेजी से वायरल हो गया और फिर पुलिस प्रशासन की साख पर सवाल खड़े हो गए. फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही उसे तुरंत सस्पेंड भी कर दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved