img-fluid

पहले बुजुर्ग दुकानदार को पीटा, फिर ग्राहक को मारी लात और थप्पड़; जानें मामला

August 31, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां वर्दी के नशे में पुलिसकर्मियों (Policemen) ने कानून (Law) की रक्षा करने के बजाय खुद ही कानून हाथ में ले लिया. आरोप है कि कुछ पुलिसवालों ने एक बुजुर्ग दुकानदार (Elderly Shopkeeper) को सरेआम लात-घूंसों (Kicks and Punches) से बुरी तरह पीटा और साथ ही वहां खड़े एक ग्राहक को भी थप्पड़ मारे. इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल पैदा कर दिया.

बुजुर्ग दुकानदार अपने काम में लगे हुए थे, तभी अचानक पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और किसी बहस के बाद उन्होंने दुकानदार को बेरहमी से मारना शुरू कर दिया. यह नजारा देखकर आसपास के लोग दंग रह गए. लोग कहते हैं कि पुलिसवालों की गुंडागर्दी देख वे डर के कारण बीच-बचाव भी नहीं कर सके.


घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जो पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, वही जब अत्याचार करने लगे तो इंसाफ कहां से मिलेगा. कई लोगों ने बताया कि बुजुर्ग दुकानदार को बुरी तरह चोटें आई हैं और अब वह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

वहीं, पुलिसकर्मियों ने अपनी कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे. उनका दावा है कि दुकानदार ने सहयोग नहीं किया, जिसके कारण उन्हें सख्ती करनी पड़ी. हालांकि, स्थानीय लोग पुलिस की इस सफाई से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि किसी भी हाल में मारपीट करना उचित नहीं ठहराया जा सकता.

इस घटना से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई नागरिकों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि संबंधित पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि अगर पुलिसकर्मी ही गुंडागर्दी करेंगे तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी.

Share:

  • अखिलेश यादव इन लोगों को पार्टी से निकालेंगे बाहर, चुनाव से पहले सपा में होगी स्ट्राइक

    Sun Aug 31 , 2025
    लखनऊः बिहार चुनाव (Bihar Election) में वोट अधिकार यात्रा (Voting Rights Tour) में भाग लेने के बाद लखनऊ (Lucknow) वापस लौटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अब पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के संगठन को भंग कर सकते हैं. उदासीन लोगों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किनारे लगा सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved