img-fluid

सर में तलवार के पांच वार, हमलावर समझे मर गया

August 07, 2021

सब्जी खरीद रही दो बहनों ने घायल को बचाया
इंदौर।  कल रात कनाडिय़ा रोड (Kanadia Road) स्थित सब्जी मंडी (Vegetable Market) में एक सब्जी विक्रेता (Vegetable Vendor) पर एक्टिवा (Activa) सवार लोगों ने तलवार से कई वार किए। सब्जी विक्रेता जैसे ही गिरा तो हमलावर समझे वह मर गया। बाद में सब्जी खरीदने पहुंची दो महिलाएं उसे उठाकर चौराहे तक ले गईं और फिर रिक्शा (Rickshaw) से अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। सुबह सब्जी विक्रेता (Vegetable Vendor) को होश आ गया।


तिलक नगर पुलिस (Tilak Nagar Police) ने बताया कि राजू पिता देवदास पाटिल निवासी संविद नगर को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया है। रात को वह मंडी में था, तभी एक्टिवा से पहुंचे सैफू, उसके बेटे चिंटू और पिंटू सहित नौकर लक्ष्मण ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर तलवार से पांच वार किए। हमलावरों को लगा कि वह मर गया तो भाग गए। मौके पर सब्जी खरीद रही अनीषा कोठारी और उसकी बहन मनीषा तथा राजू की मां ने उसे मंडी से उठाया और चौराहे तक लेकर गईं। यहां एक रिक्शा में बैठाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। राजू को सुबह होश आ गया। हमलावरों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।

Share:

  • यहां प्रेग्नेंट पत्नी को उठाकर अंगारे पर चलते हैं लोग, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

    Sat Aug 7 , 2021
    बीजिंग: पड़ोसी चीन (China) की बात करें तो वहां भी ऐसी एक अजीबोगरीब परंपरा जारी है. जिसमें पुरुष अपनी प्रेग्नेंट पत्नी (Pregnant Wife) के प्रति प्यार जताने के लिए जानलेवा स्टंट करता है. दरअसल चीनी (China) संस्कृति में एक रिवाज है. जिसमें करीब 5-6 मीटर तक धधकते कोयले बिछाए जाते हैं. इसके बाद गर्भवती महिलाएं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved