बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एसयूवी पलटने से पांच लोगों की मौत, 6 अन्य घायल


लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में (In Uttar Pradesh’s Lakhimpur Khiri) मंगलवार सुबह एक एसयूवी के खाई में पलट जाने से (As SUV Overturns in the Ditch) पांच लोगों की मौत हो गई (Five People Died), जबकि छह अन्य घायल हो गए (6 Others Injured) । पुलिस के अनुसार, 12 लोगों को लेकर एसयूवी शाहजहांपुर से पलिया जा रही थी, तभी यह दुर्घटना पल्लिया शहर के पास भीरा-पल्लिया मार्ग पर हुई।


पल्लिया कोतवाली निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क पर गड्ढा होने के कारण वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया। मृतकों में दो शिक्षक शामिल हैं, जिनकी पहचान रामपुर जिले के उमेश गंगवार और हिम्मतनगर स्कूल में तैनात हरनाम सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि दो अन्य की पहचान राज किशोर और विनय के रूप में हुई है, जबकि पांचवें मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Share:

Next Post

गोरखपुर के पूर्व जिला मजिस्ट्रेट पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया इलाहाबाद हाईकोर्ट ने

Tue Nov 22 , 2022
प्रयागराज । इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने गोरखपुर के पूर्व जिला मजिस्ट्रेट (Former District Magistrate of Gorakhpur) के. विजेंद्र पांडियन पर (On K. Vijendra Pandian) 5 लाख रुपये का जुर्माना (Fine of Rs. 5 Lakh) लगाया (Imposed) । कैलाश जायसवाल द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सुनीत कुमार और सैयद […]