img-fluid

नेहरू स्टेडियम में 11 लाख 45 हजार की लागत से पाँच टर्फ क्रिकेट पिचों का शुभारंभ

October 29, 2025

इंदौर। शहर (Indore City) के खेल प्रेमियों के लिए नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में क्रिकेट अभ्यास (Cricket Practice) हेतु पाँच आधुनिक टर्फ पिचों (Turf Pitches) का शुभारंभ किया गया। 11 लाख 45 हजार रुपये की लागत से तैयार की गई इन पिचों का उद्घाटन महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया, एमआईसी सदस्य एवं खेल प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया, पार्षद पति अनिल गोहर एवं आईडीसीए अध्यक्ष देवाशीष निलोसे विशेष रूप से उपस्थित रहे।


महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने बताया कि आने वाले समय में नेहरू स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर बनाने की दिशा में नगर निगम लगभग 600 करोड़ रुपये की विकास योजना पर कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इंदौर खेलों का केंद्र बन रहा है और नगर निगम का उद्देश्य खिलाड़ियों को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

खेल प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि नगर निगम पहली बार शहर के 16 शासकीय स्कूलों में खेल मैदान विकसित कर रहा है, जिनमें से चार मैदान बनकर तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि निगम का लक्ष्य है कि हर बच्चे को स्कूल स्तर से ही खेलों की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर नगर निगम अधिकारियों, खेल प्रेमियों, कोचों और युवा क्रिकेटरों की बड़ी संख्या उपस्थित रही। कार्यक्रम में सभी ने नई टर्फ पिचों का निरीक्षण किया और स्टेडियम के विकास को लेकर महापौर की घोषणा का स्वागत किया।

Share:

  • दाऊद का गुर्गा दानिश चिकना गिरफ्तार, मुंबई में चलाता था ड्रग फैक्ट्री

    Wed Oct 29 , 2025
    गोवा: दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के गुर्गे और डोंगरी में उसकी ड्रग्स (Drugs) की फैक्ट्री संभालने वाले ड्रग तस्कर दानिश चिकना (Danish Chikna) को गोवा (Goa) से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. दानिश चिकना दाऊद इब्राहिम का करीबी है, जो भारत में ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा है. इससे पहले भी NCB ने उसे गिरफ्तार किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved