
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर रनवे के आखिरी छोर पर टर्नपेड की चौड़ाई बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए रनवे को रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच बंद रखे जाने की घोषणा की गई है, लेकिन लगातार रात की उड़ानें लेट होने के कारण यह काम प्रभावित हो रहा है। इसे लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने दोबारा इंडिगो को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि रात की उड़ानों का संचालन समय पर करें।
उल्लेखनीय है कि देश में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए दो नए बोइंग-777 विमान खरीदे गए हैं। सामान्य विमानों से लगभग दोगुने आकार के इन विमानों को देश के प्रमुख एयरपोर्ट पर उतारने के जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट इस विमान के उतरने और उडऩे के लिए पूरी तरह तैयार है।
विमान उतरने के बाद आखिरी छोर पर जाकर आसानी से टर्न ले सके, इसके लिए टर्नपेड को चौड़ा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह काम भी अतिरिक्त सुविधा के लिए किया जा रहा है, अन्यथा रनवे पर इस विमान के उतरने और टर्न लेने में भी कोई परेशानी नहीं है। टर्नपेड को चौड़ा करने का काम 27 मार्च की रात को शुरू किया गया। इसके तहत अन्य उड़ानें प्रभावित न हों, इसलिए यह काम रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच किया जा रहा है, लेकिन शुरुआत से ही इस काम में रात को इंडिगो की उड़ानों के लेट होने के कारण परेशानी आ रही है। पिछले 58 में से 42 दिन उड़ानें 11 बजे के बाद भी आईं, जिससे यह काम समय पर शुरू नहीं हो पाया है।
वहीं 10 दिन ऐसे भी रहे, जब उड़ानें इतनी लेट हुईं कि काम शुरू ही नहीं किया जा सका। इस काम के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रात को विमानतल को बंद रखे जाने के लिए 15 जून तक का समय दिया है, लेकिन उड़ानों के लेट होने के कारण यह काम समय पर पूरा होना मुश्किल है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों ने इसकी पूरी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी है। साथ ही दोबारा इंडिगो को नोटिस जारी किया है कि समय पर उड़ानों का संचालन करें, जिससे काम समय पर पूरा किया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved