img-fluid

पाकिस्तान में बाढ़ से मचा हाहाकार, 97 लोगों की मौत; 44 लाख से ज्यादा प्रभावित

September 13, 2025

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्वी पंजाब प्रांत (East Punjab Province) में आई बाढ़ (Floods) से करीब 97 लोगों की मौत हो गई और 44 लाख से अधिक पर इसका नकारात्मक असर पड़ा है. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Provincial Disaster Management Authority) ने यह जानकारी दी है. PDMA के अनुसार, रावी, सतलुज और चिनाब नदियों में उच्च जल स्तर के कारण आई बाढ़ ने पूरे प्रांत में 4,500 से ज्यादा गांवों को नुकसान पहुंचाया है. प्राधिकरण ने बताया कि अब तक चल रहे बचाव और राहत कार्यों के तहत लगभग 24.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने PDMA के हवाले से बताया कि प्रभावित जिलों में कुल 396 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जबकि लगभग 19 लाख पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 26 जून से देश भर में मौसमी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 956 लोगों की मौत हो गई और 1,060 से ज्यादा घायल हुए हैं. देश भर में 8,400 से अधिक घर नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और 6,500 से अधिक पशु मारे गए हैं. राहत कार्य जारी हैं क्योंकि अधिकारी विस्थापित समुदायों को आश्रय, भोजन और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के साथ ही आगे और नुकसान को रोकने के लिए काम कर रहे हैं.

Share:

  • मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर बनी सहमति, सुप्रीम कोर्ट में होगा 27% आरक्षण का रास्ता साफ

    Sat Sep 13 , 2025
    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण (Backward Class Reservation) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. लंबे समय से जारी विवाद के बीच भोपाल (Bhopal) में हुई एक अहम बैठक (Important Meeting) में 27% आरक्षण पर आम सहमति बन गई है. माना जा रहा है कि इस सहमति से सुप्रीम कोर्ट (Supreme […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved