img-fluid

Florida के एक musician ने अपने अंकल को दी अनोखी श्रद्धांजलि, world में हो रही चर्चा

February 14, 2021

नई दिल्ली । कोई किसी को किस हद तक प्यार कर सकता है. इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं है. हालांकि ऐसी कुछ मिसालें आपने देखी और सुनी भी होंगी. प्रेमिका या पत्नी के लिए चांद पर जमीन खरीदनी हो या फिर किसी अपने की याद में धर्मशाला या अस्पताल बनवाने वाले लोगों को आप शायद जानते भी होंगे. लेकिन फ्लोरिडा (Florida) के एक संगीतकार ने अपने अंकल को ताउम्र अपने साथ रखने के लिए जो तरीका अपनाया अब उसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है.



चाचा के कंकाल से बनाया गिटार
फ्लोरिडा के एक म्यूजीशियन प्रिंस मिडनाइट (Prince Midnight) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं. जिनमें लोग उन्हें और उनका खास गिटार (Guitar) देखकर हैरान हैं. वहीं बहुत से लोग धड़ाधड़ उनकी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. कई लोगों को तो गिटार की कहानी सुनकर यकीन ही नहीं हो पा रहा है, वहीं सच्चाई जानने के बाद हो सकता है कि आपको भी फौरन इस खबर पर यकीन न हो. प्रिंस मिडनाइट अपने अंकल से बेहद प्यार करते हैं. कुछ समय पहले उनकी मौत हो गई तो उन्होंने अंकल के कंकाल का इलेक्ट्रिक गिटार बना डाला.

इसलिए लिया फैसला
प्रिंस ने अंकल के कंकाल से गिटार बनवाने की वजह भी खुद ही बताई. प्रिंस ने कहा, ‘मैं आज जो कुछ भी हूं उन्हीं की वजह से हूं. मैं अपने अंकल से बहुत प्यार करता था इसलिए उन्हें हमेशा अपनी यादों में बनाए रखने के लिए ऐसा फैसला लिया.’ दरअसल प्रिंस के अंकल की मौत के बाद उनका शरीर मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया गया था. गौरतलब है कि एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान छात्रों को एनाटॉमी (Anatomy) की पढ़ाई कराई जाती है इसी मकसद ने प्रिंस के अंकल के परिजनों ने उनका शरीर दान कर दिया गया था. कॉलेज में पढ़ाई से संबंधित काम पूरा हुआ तो खबर का पता लगते ही परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार नहीं करने का फैसला किया. इसके बाद में संगीतकार प्रिंस ने जरा अलग हटके अपना फैसला लिया.

Share:

  • चेन्नई टेस्ट : भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर बनाए 54 रन, 249 रन की लीड

    Sun Feb 14 , 2021
    चेन्नई। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा 07 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी पारी में भारतीय टीम का एकमात्र विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा, जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved