
नई दिल्ली । कोई किसी को किस हद तक प्यार कर सकता है. इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं है. हालांकि ऐसी कुछ मिसालें आपने देखी और सुनी भी होंगी. प्रेमिका या पत्नी के लिए चांद पर जमीन खरीदनी हो या फिर किसी अपने की याद में धर्मशाला या अस्पताल बनवाने वाले लोगों को आप शायद जानते भी होंगे. लेकिन फ्लोरिडा (Florida) के एक संगीतकार ने अपने अंकल को ताउम्र अपने साथ रखने के लिए जो तरीका अपनाया अब उसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है.
इसलिए लिया फैसला
प्रिंस ने अंकल के कंकाल से गिटार बनवाने की वजह भी खुद ही बताई. प्रिंस ने कहा, ‘मैं आज जो कुछ भी हूं उन्हीं की वजह से हूं. मैं अपने अंकल से बहुत प्यार करता था इसलिए उन्हें हमेशा अपनी यादों में बनाए रखने के लिए ऐसा फैसला लिया.’ दरअसल प्रिंस के अंकल की मौत के बाद उनका शरीर मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया गया था. गौरतलब है कि एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान छात्रों को एनाटॉमी (Anatomy) की पढ़ाई कराई जाती है इसी मकसद ने प्रिंस के अंकल के परिजनों ने उनका शरीर दान कर दिया गया था. कॉलेज में पढ़ाई से संबंधित काम पूरा हुआ तो खबर का पता लगते ही परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार नहीं करने का फैसला किया. इसके बाद में संगीतकार प्रिंस ने जरा अलग हटके अपना फैसला लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved