खेल

चेन्नई टेस्ट : भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर बनाए 54 रन, 249 रन की लीड

चेन्नई। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा 07 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी पारी में भारतीय टीम का एकमात्र विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा, जो 12 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। भारत की कुल बढ़त 249 रनों की हो गई है।


इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए,जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 134 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 195 रनों की बढ़त हासिल हुई है।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन फॉक्स ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 5, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने 2-2 व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक (161) की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। रोहित के अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 67 रन बनाए,जबकि रिषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने 4,ऑली स्टोन ने 3, जैक लीच ने 2 और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

Share:

Next Post

गैस के व्‍यापार और मार्केटिंग के लिए ओएनजीसी बनाएगा अलग कंपनी

Sun Feb 14 , 2021
नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) गैस कारोबार के लिए एक अलग अनुषंगी कंपनी का गठन कर रही है। यह कंपनी उसकी (ओएनजीसी की) परियोजनाओं की गैस खरीद सकती है। इसका गठन रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा बनाई गई अलग गैस कंपनी की तर्ज पर होगा। ओएनजीसी के निदेशक मंडल ने […]