
इंदौर। सत्यसांई पर बन रहे फ्लायओवर के चलते कंपनी ने दो दिन से सिग्नल की केबल कट कर दी। नतीजा ये हुआ है कि सत्यसांई पर हर शाम घंटों वाहन गुत्थमगुत्था हो रहे हैं, जिसका सीधा असर विजयनगर चौराहे तक हो रहा है। यातायात पुलिस की घंटों की मेहनत के बाद जाम खुल रहा है।
सत्यसांई चौराहे पर फ्लायओवर का काम कई महीनों से चल रहा है और चौराहे की हालत तब से ही खराब है। लोगों को यहां से निकलने में सिग्नल के साथ ही खासी मशक्कत करना पड़ रही थी, लेकिन अब काम में और प्रगति के चलते दो दिन पहले यातायात पुलिस को सूचना दिए बगैर निर्माण कर रही कंपनी ने यहां के सिग्नल की केबल काट दी। त्योहार और बड़े चौराहे के चलते यहां इन दिनों यातायात का काफी दबाव है, जिसके कारण दो दिन से हर शाम यहां यातायात जाम हो रहा है, जो दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद खुल रहा है। कल भी शाम को यहां हालात इतने खराब हो गए कि कई वाहन उलझ गए और इस जाम का असर विजयनगर तक नजर आने लगा। मौके पर यातायात पुलिस का ज्यादा बल भेजा गया, जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से चल सका।
हमें नहीं मिली कोई सूचना
जोन 2 के एसीपी मनोजकुमार खत्री ने बताया कि आमतौर पर यहां ज्यादा बल की तैनाती नहीं रहती है। जरूरत के मुताबिक यहां बल भेजा जाता है, लेकिन दो दिन पहले केबल कट हमें बिना सूचना दिए कर दिया गया और इसका नतीजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। जोन 2 से यहां अब सूबेदार और टीम यातायात व्यवस्था संभाल रही है। वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं आने देंगे। बल तैनात किया गया है, जो यातायात सुचारु रूप से चला रहा है।
धूल और गड्ढों से भरी है राह
सत्यसांई से देवास नाका जाने और देवास नाका से सत्यसांई आने की राह वाहन चालकों के लिए यूं ही आसान नहीं है। यहां इतने गड्ढे और धूल है कि निकलने वाला वाहन चालक परेशान हो जाता है। पहले बड़ी गिट्टी भी परेशानी का कारण थी, लेकिन अब गिट्टी कम से कम हटा दी गई है, लेकिन धूल के गुबार हर वाहन के साथ सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन चालक को परेशान कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved