img-fluid

लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक जारी

July 28, 2021

 

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने लगातार 11वें दिन यानी बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक जारी रखी है, जो कई हफ्तों में सबसे लंबी अवधि है. पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) की कीमत में स्थिरता के कारण राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल बुधवार को 89.87 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा.

मुंबई (Mumbai) में 29 मई को पहली बार पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये का आंकड़ा पार कर गईं थीं. यहां पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर है, वहीं, डीजल की कीमत भी 97.45 रुपये है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है. सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हैं.

देश के बाकी बड़े शहरों में भी पेट्रोल और डीजल कीमत अपने ऐतिहासिक ऊंचाई पर है…

शहरपेट्रोल   डीजल
दिल्ली101.84 89.87
मुंबई107.83 97.45
चेन्नई101.4994.39
कोलकाता102.0893.02
बेंगलुरु105.2595.26
भोपाल110.2098.67
चंडीगढ़97.9389.50
रांची96.6894.84
लखनऊ98.9290.26
पटना104.2595.57

25 जुलाई से पेट्रोल पंप की कीमत स्थिर है. 24 जुलाई को पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसकी वजह ये है कि तेल उत्पादन पर वैश्विक विकास और अमेरिकी माल की बढ़ती सूची से कच्चे तेल और उत्पाद की कीमतों में नरमी आई है.


ओपेक के कच्चे उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक समझौते पर पहुंचने के साथ, तेल की कीमतें नरम रहने की उम्मीद है. यह लंबे अंतराल के बाद भारत में ईंधन की कीमतों में वास्तव में गिरावट का रास्ता बना सकता है.

हर दिन अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Share:

  • Raj Kundra की बढ़ी मुश्किलें, कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स और गहना वशिष्ठ पर केस

    Wed Jul 28 , 2021
    मुंबई । सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में अब एक नया मोड़ आ गया है और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब उनकी कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स और गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) के खिलाफ मुंबई के मालाड इलाके के मालवानी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. बता दें कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved