
इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अभी हल ही मे एक बड़ा बयान दिया है। साथ ही विदेशों में किसान आंदोलन को मिल रहे समर्थन पर भी सवाल उठाए। विजयवर्गीय ने कहा कि ब्रिटेन में भारतीय दूतावास के सामने किसान आंदोलन का समर्थन किय। ये कौन लोग हमें इन लोगो की तह में जाना चाहिए और समझना चाहिये कि किसानों के नाम पर हमारे साथ कौन राजनीति कर रहा है।
विजयवर्गीय ने किसान ने कहा कि इस आंदोलन से 90 प्रतिशत किसान दूर है और 10 प्रतिशत किसान आंदोलन में सम्मिलित है जबकि इसको सपोर्ट करने वाली ताकतें कोई और ही है। कृषि कानूनों को लेकर विजयवर्गीय ने कहा इससे अच्छा बिल हो ही नहीं सकता है ये किसानों की समृद्धि का बिल है। उनकी आमदनी को दुगुना करने वाला बिल है। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि बिल के अंदर जो प्रावधान है उन्हें कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था पर किसानों ने कांग्रेस पर विश्वास नहीं किया और पीएम मोदी ने उन सब प्रावधानों को लागू कर दिया तो कांग्रेस को लगता है कि उनके हाथ का हथियार भी छीन लिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिल के बारे में सोचना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved