• img-fluid

    भारतीय शेयर बाजार पर बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, दो हफ्ते में 15000 करोड़ का निवेश

  • July 15, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) का भरोसा भारतीय शेयर बाजार (Share Market) पर लगातार बढ़ रहा है और वो जमकर निवेश कर रहे हैं. FPI ने जुलाई के पहले पखवाड़े में भारतीय शेयर बाजारों में 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है.

    शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी और मजबूत डॉमेस्टिक डिमांड के चलते एफपीआई के भरोसे में इजाफा हुआ है. डिपॉजिटरी डेटा के मुताबिक, FPI ने जुलाई महीने में अबतक (12 जुलाई तक) शेयरों में 15,352 करोड़ रुपये डाले हैं. अगर दूसरे पखवाड़े में भी विदेशी निवेशकों के निवेश का आंकड़ा यही रहता है, तो फिर जुलाई का कुल निवेश जून को पार कर जाएगा.


    गौरतलब है कि इससे पिछले महीने जून 2024 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजार में कुल 26,565 करोड़ रुपये लगाए थे. जब देश में लोकसभा चुनाव जारी था तो नतीजों पर असमंजस के बीच FPI ने भारतीय बाजार से जमकर निकासी की थी. इसके साथ ही मॉरीशस और भार की कर संधि में बदलाव का भी असर दिखा था और निवेशकों की बेरुखी बढ़ी थी.

    आंकड़ों पर नजर डालें तो वहीं अप्रैल में एफपीआई ने 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की थी, जबकि FPI मई में शेयरों से 25,586 करोड़ रुपये निकाले थे.

    नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

    Share:

    दर्जनों कुत्तों का उत्पीड़न कर उन्हें मारने वाले शख्स को होगी 249 साल की सजा! जानें मामला

    Mon Jul 15 , 2024
    लंदन। आप लोगों को याद होगा पिछले साल ब्रिटेन के एक मगरमच्छ विशेषज्ञ ने स्वीकार किया था कि उसने कुत्तों का दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, मानवता की सारी हदें पार करने वाले इस शख्स ने अपने कारनामों का ना केवल वीडियो बनाया था, बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। हाल ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved