जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

मेंटल हेल्थ के साथ हार्ट के लिए भी घातक है स्ट्रेस, इन तरीकों से पाएं निजात

नई दिल्‍ली (New Delhi) । स्ट्रेस (stress) आज के समय में एक आम समस्या बन चुकी है, जिससे हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। आइए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो स्ट्रेस को कम करने में…

स्ट्रेस को दूर करेंगे ये टिप्स
स्ट्रेस हमारी मेंटल हेल्थ के साथ हार्ट हेल्थ के लिए काफी घातक साबित हो सकता है, इसलिए जितना हो सके स्ट्रेस लेने से बचें। स्ट्रेस आज के समय में एक आम समस्या बन चुकी है, जिससे हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। आइए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो स्ट्रेस को कम करने में आपकी मदद करेंगे।

योगा करें
योग करें – योगा करने से मन शांत होता है और स्ट्रेस भी कम होता है, ऐसे कई योगासन हैं, जो तनाव को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं।


मेडिटेशन करें
मेडिटेशन – मेडिटेशन यानि ध्यान लगाने से भी स्ट्रेस कम होता है। एक शांत वातावरण में बैठकर गहरी सांस लेने और छोड़ने का अभ्यास करें इससे तनाव से राहत मिलती है।

पसंद के काम करें
अपनी पसंद के काम करें – अपनी पसंदीदा चीजें या काम करें, जैसे म्यूजिक सुनें, कुकिंग या फिर कोई भी दूसरी चीज और खुद को व्यस्त रखें।

वर्कआउट करें
एक्सरसाइज – नियमित व्यायाम करने से भी स्ट्रेस से निजात मिलती है, इसलिए सब कुछ छोड़कर अपनी सेहत के लिए आधा या एक घंटा एक्सरसाइज के लिए भी निकालें।

पॉजीटिव रहें
पॉजीटिव रहें – सकारात्मकता भी तनाव को कम करने के लिए बेहद जरूरी है इसलिए जितना हो सके खुद पॉजीटिव रखें।

अपनों के साथ रहे
अपनों के बीच रहें – अकेलापन आपको और तनाव की तरफ धकेलता है, इसलिए जितना हो सके अपने करीबियों और परिवार वालों के बीच रहें।

Share:

Next Post

लॉक खराब होने के कारण Spicejet विमान के शौचालय में एक घंटे तक फंसा रहा यात्री, एयरलाइन ने कही यह बात

Wed Jan 17 , 2024
नई दिल्ली। 16 जनवरी को मुंबई (Mumbai) से बेंगलुरु (Bengaluru) जा रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट (flight) में एक यात्री (passenger) दुर्भाग्य से शौचालय (toilet) के अंदर करीब एक घंटे तक फंसा रहा। उड़ान के दौरान दरवाजे के लॉक में खराबी आने के कारण यह स्थिति बनी। स्पाइसजेट ने बताया कि यात्रा के दौरान, हमारे […]