img-fluid

विदेश मंत्रालय ने कहा- चीन का नया भूमि सीमा कानून एकतरफा फैसला, हमारे लिए चिंता का विषय

October 27, 2021

नई दिल्ली। भारत सरकार ने चीन के नए भूमि सीमा कानून (China Land’s Boundary Law) को एकपक्षीय और चिंता का विषय करार दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान जारी कर कहा, “चीन का इस तरह का एक कानून लाने का एकतरफा फैसला सीमा प्रबंधन के साथ-साथ सीमा के सवाल पर हमारी मौजूदा द्विपक्षीय व्यवस्था पर असर डाल सकता है और हमारे लिए चिंता का विषय है.” बता दें भारत के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच चीन ने हाल ही में नया भूमि सीमा कानून पारित किया है.

भारत की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, “यह हमारे संज्ञान में आया है कि चीन ने 23 अक्टूबर 2021 को नया भूमि कानून का पालन किया है. इन कानून में चीन उन संधियों का उल्लंघन कर रहा है जो उसके अन्य देशों और सीमावर्ती देशों के साथ हैं. इस कानून में सीमा के इलाकों में स्थित जिलों के पुनर्निर्माण का भी प्रावधान है.

भारत ने कानून को बताया अवैध
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा, “यह ध्यान दिया जा सकता है भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अभी भी सुलझा नहीं है. दोनों ही देश सीमा के सवाल पर बातचीत के जरिए एक स्थिति पर उचित, वाजिब और परस्पर स्वीकार्य स्तर पर पहुंच गए हैं. हमने एलएसी पर शांति बनाए रखने के लिए कई अंतरिम द्विपक्षीय व्यवस्थाएं तैयार की हैं.” भारत ने कहा कि इसके आगे नया कानून हमारी नजर में अवैध और पूरी तरह से गलत है और 1963 के तथाकथित चीन-पाकिस्तान बाउंड्री अरेंजमेंट का भी उल्लंघन है जिसका भारत सरकार ने लगातार पालन किया है.

क्या है चीन का नया भूमि कानून
चीन के नए कानून के मुताबिक चीन सीमा सुरक्षा को मजबूत करने, आर्थिक एवं सामाजिक विकास में मदद देने, सीमावर्ती क्षेत्रों को खोलने, ऐसे क्षेत्रों में जनसेवा और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने, उसे बढ़ावा देने और वहां के लोगों के जीवन एवं कार्य में मदद देने के लिए कदम उठा सकता है.

वह सीमाओं पर रक्षा, सामाजिक एवं आर्थिक विकास में समन्वय को बढ़ावा देने के लिए उपाय कर सकता है. कानून के अनुसार देश समानता, परस्पर विश्वास और मित्रतापूर्ण वार्तालाप के सिद्धांतों का पालन करते हुए पड़ोसी देशों के साथ जमीनी सीमा संबंधी मुद्दों से निबटेगा और काफी समय से लंबित सीमा संबंधी मुद्दों और विवादों को उचित समाधान के लिए वार्ता का सहारा लेगा.

Share:

  • T20 World Cup: न्यूजीलैंड टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी को लगी अंगूठे में चोट, भारत के पास आगे बढ़ने का अच्छा मौका

    Wed Oct 27 , 2021
    शारजाह। टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर है। कीवी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं और भारत के खिलाफ मैच में उनका खेलना संदिग्ध है। गुप्टिल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। पाकिस्तान के तेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved