
इन्दौर। इंदौर नारकोटिक्स विंग ने कल रात रेसीडेंसी एरिया से एक विदेशी महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ड्रग्स कोकीन बरामद की। अफ्रीकन मूल की महिला मुंबई से यहां आई थी। उसके वीजा की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कल रात नारकोटिक्स सेल के डीएसपी संतोषसिंह हाड़ा को खबर मिली थी कि मुंबई से कोई विदेशी महिला बस द्वारा आई है तथा रेसीडेंसी क्षेत्र में पानी टंकी के पास किसी को ड्रग्स सप्लाई करने वाली है। इस पर नारकोटिक्स सेल की निरीक्षक राधा जामोद की टीम को मौके पर भेजा गया।
टीम की महिला आरक्षक स्मिता, प्रधान आरक्षक ओम व अन्य ने घेराबंदी कर विदेशी युवती 25 वर्षीय लिडा पिता अनाबा निवासी कोटे दी आईवोर अफ्रीका को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 31 ग्राम ड्रग्स कोकीन कीमत 15 लाख 50000 जब्त की गई। डीएसपी हाड़ा ने बताया कि विदेशी युवती स्टूडेंट वीजा पर मुंबई के नालासोपारा इलाके में रह रही थी। बताया जा रहा है कि रात को ही उक्त युवती माल लेकर निजी बस से इंदौर पहुंची थी। नारकोटिक्स सेल इस बात की जांच कर रही है कि संबंधित तस्कर किसके लिए काम करती है और यहां किसे माल देने आई थी। दूसरी ओर उसके पासपोर्ट और वीजा की भी जांच की जा रही है। फिलहाल उसके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों का कहना है कि विदेशी महिला से ड्रग्स कोकीन बरामद किए जाने की संभवत: पहली घटना है। पुलिस युवती से पूछताछ कर उसके इंदौरी संपर्क सूत्रों के बारे में पता लगा रही है।
एमडी और ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एमडी और ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि आजाद नगर पुलिस ने भी एक तस्कर को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा। शहर में पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच ने आज सुबह दो स्थानों से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। कुलदीप से क्राइम ब्रांच ने 60 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है। वहीं मयूर पचौरी निवासी गांधी नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 ग्राम बाउन शुगर जब्त की। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। अब पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग ड्रग्स कहां से लेकर आए थे। इसके अलावा आजाद नगर पुलिस ने शाहरुख खान निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 9 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की। उसके खिलाफ आजाद नगर थाने में केस दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved