
सतना। सतना (Satna) में बीजेपी नेता (भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष) पर रेप का केस दर्ज (Rape case registered) होने के विरोध में सड़क में उतरकर सर्व समाज ने प्रदर्शन किया। एसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई। दरअसल सतना में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा (Former BJP district president Satish Sharma) के खिलाफ दर्ज रेप की रिपोर्ट के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज ने एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सतीश शर्मा को एक षड्यंत्र के तहत फंसाने की आशंका जताई गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे प्रकरण की सच्चाई केवल पारदर्शी जांच से ही सामने आ सकती है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि सतीश शर्मा दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। हालांकि, यदि यह एक साजिश है, तो साजिशकर्ताओं की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने छेड़खानी के मामले में छह महीने बाद रिपोर्ट दर्ज होने पर संदेह व्यक्त किया, इसे जांच के दायरे में बताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved