
पूर्णिया। बिहार (Bihar) के पूर्णिया से एक हाई प्रोफाइल घटना में बसपा (BSP) के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और शहर के जाने-माने व्यवसायी नवीन कुशवाहा (Naveen Kushwaha) समेत उनके परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध मौत हो गई। यह घटना खजांची हाट थाना क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी की है।
तीनों की मौत शहर के एक निजी अस्पताल में हुई। नवीन कुशवाहा खाद बीज के बड़े व्यवसायी थे। उन्होंने 2009 में बसपा से पूर्णिया लोकसभा चुनाव लड़ा था, जबकि 2010 में धमदाहा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था।
मृतकों में कौन-कौन शामिल?
घटना की सूचना मिलते ही एसपी स्वीटी सहरावत समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मौत के कारणों को लेकर फिलहाल दो विरोधाभासी बयान सामने आए हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved