img-fluid

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव, पत्नी परनीत कौर भी हो चुकी हैं संक्रमित

January 12, 2022

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट कर दी है। कैप्टन ने ट्वीट किया कि मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव हुआ हूं। खुद को आइसोलेट कर लिया है और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट कराएं।

छह जनवरी को पटियाला से सांसद व कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। उन्होंने भी यह जानकारी ट्वीट कर दी थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बार भारतीय जनता पार्टी व शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को हॉकी और बॉल चुनाव चिह्न मिला है।


पंजाब में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से सात जिलों में नौ लोगों की मौत हो गई। 4593 नए संक्रमित मिले हैं। सूबे की संक्रमण दर 18.64 प्रतिशत दर्ज की गई है। सक्रिय मामले भी बढ़कर 23235 पहुंच गए हैं। पटियाला अब भी हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां अकेले ही 909 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर 38.35 प्रतिशत दर्ज की गई है।

पंजाब में अब तक 17058126 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 629899 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 589972 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। मंगलवार को हुई नौ मौतों में सबसे अधिक गुरदासपुर और पटियाला में दो-दो, बठिंडा, मोगा, लुधियाना, मोहाली और पठानकोट में एक-एक मरीज की मौत शामिल हैं।

Share:

  • हरिद्वार धर्म संसद: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व उत्तराखंड सरकार को जारी किया नोटिस, 10 दिन बाद होगी सुनवाई

    Wed Jan 12 , 2022
    नई दिल्ली। हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा शीर्ष कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले की सुनवाई 10 दिन बाद करेगा, क्योंकि इस तरह के मामले पहले से ही लंबित हैं। इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील कपिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved