
भोपाल। आर्च ब्रिज के निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस की पूर्व पार्षद साबिस्ता जकी और उनके समर्थकों पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। श्यामला हिल्स के मुताबिक आर्च ब्रिज के निर्माण के दौरान अधिग्रहण की गई जमीन के विवाद को लेकर पूर्व पार्षद शबिस्ता जकी, गुफ रान बैग, साजिद अली और अन्य करीब दो दर्जन समर्थको ने कल दोपहर धरना प्रदर्शन किया था। बाद में पुलिस और निगम के अफसरों की समझाइश के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया था। इसके बाद नगर निगम के ओमप्रकाश गुप्ता ने पूर्व पार्षद और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने पूर्व पार्षद समेत करीब 24 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved