img-fluid

पूर्व विधायक की पत्नी मधु लिलोठिया की सड़क हादसे में मौत

June 13, 2023

नई दिल्ली (News Delhi)। उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) इलाके में दिल्ली कांग्रेस के पूर्व विधायक (MLA) राजेश लिलोठिया की पत्नी (55) की सड़क हादसे में सोमवार मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हादसे के समय वह अपनी कार से सुबह की सैर के लिए उत्तरी दिल्ली स्थित बोंटा पार्क जा रही थीं। इस बीच कश्मीरी गेट गोल चक्कर के पास ब्रेजा कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में मधु की कार अनियंत्रित होकर मेट्रो पिलर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कैट्स एंबुलेंस की मदद से मधु को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।



हादसे के बाद आरोपी अपनी कार समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने छानबीन के बाद देर शाम आरोपी गढ़ी-मेंडू सीलमपुर निवासी जैनुल (24) को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे की पड़ताल करने में जुटी है। परिवार ने सोमवार शाम को निगम बोध घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

जानकारी के अनुसार पटेल नगर से पूर्व कांग्रेसी विधायक राजेश लिलोठिया परिवार के साथ आनंद पर्वत इलाके में रहते हैं। इनके परिवार में बेटा अरमान, बेटी के अलावा पत्नी मधु थीं। राजेश फिलहाल एआईसीसी में नेशनल एससी विभाग के चेयरमैन हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोजाना मधु अपनी बलेनो कार से सुबह की सैर के लिए बोंटा पार्क जाती थीं।

सोमवार सुबह वह नीले रंग की अपनी बलेनो कार से निकलीं। इस बीच यह तीस हजारी कोर्ट के सामने से होती हुई आईएसबीटी की ओर बढ़ी। कश्मीरी गेट गोल चक्कर पर पीछे से आई ब्रेजा कार ने इनकी कार को बायी ओर से पिछले दरवाजे पर टक्कर मार दी। इसकी वजह से कार का नियंत्रण बिगड़ा और कार मेट्रो पिलर से जा टकराई।

Share:

  • विदेशी IT कंपनियों में नौकरी की कटौती से प्रभावित होगी घरेलू जीडीपी, इंजीनियरिंग छात्रों के सामने संकट

    Tue Jun 13 , 2023
    बंगलूरू। भारत से आउटसोर्स करने वाली विदेशी आईटी कंपनियों में नौकरियों में कटौती और मौजूदा कर्मचारियों के साथ परियोजनाएं पूरी करने की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ सकता है। विदेशी कंपनियों के इस कदम से इंजीनियरिंग छात्रों के सामने नौकरी का संकट खड़ा हो सकता है, जो सूचना प्रौद्योगिकी (IT) को दशकों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved