सिओल । दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ली म्यूंग बक को भ्रष्टाचार के मामले में 17 साल की जेल की सजा हुई है। जब तक उन्हें माफी या पैरोल नहीं दी जाती, यह प्रभावी रूप से आजीवन कारावास है। पूर्व राष्ट्रपति 2036 तक जेल में रहेंगे। मामले की सुनवाई के लिए जाते समय वह पत्रकारों को नजरअंदाज करते हुए निकल गए और कुछ भी नहीं कहा।
राजधानी के पूर्व में स्थित जेल में ले जाने से पहले Lee Myung Bak को पंजीकरण के लिए सिओल के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट प्रॉसीक्यूशन कार्यालय ले जाया गया। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया के 4 पूर्व राष्ट्रपति या तो जेल में हैं या फिर जेल की सजा काट चुके हैं। इससे पहले ली को पहली बार साल 2018 के अंत में पहली बार 15 साल की जेल हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved