
नई दिल्ली। केंद्र और राज्य के बीच समन्वय से आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बड़े पैमाने पर वित्तीय ढांचा तैयार होने जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को 15 नए बैंक (Bank) और बीमा कंपनी कार्यालयों के निर्माण की आधारशिला रखी।
राज्य सरकार के अनुसार, इस परियोजना के जरिए कुल 1,328 करोड़ रुपये का निवेश होगा और क्षेत्र में 6,541 नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। जिन संस्थानों के नए कार्यालयों की आधारशिला रखी गई है, उनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), नाबार्ड समेत कई प्रमुख बैंक और बीमा कंपनियां शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved